Surajpur Sports Coach Bharti  पीएम श्री विद्यालयों में अंशकालीन योग,खेल शिक्षक,प्रशिक्षक की भर्ती 2024

Surajpur Sports Coach Bharti  जिला-सूरजपुर छत्तीसगढ़ ने खेल शिक्षक की भर्ती के लिए नवीनतम अधिसूचना और आमंत्रित ऑफ़लाइन आवेदन पत्र प्रकाशित किए हैं। सभी पात्र उम्मीदवार 28.10.2024 से ऑफ़लाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से संबंधित सभी विवरण नीचे दिए गए हैं।

Surajpur Sports Coach Bharti

Surajpur Sports Coach Bharti
Surajpur Sports Coach Bharti

Surajpur Sports Coach Bharti  नियम एवं शर्ते :-

1. आवेदक को प्रत्येक पीएमश्री स्कूल हेतु पृथक-पृथक आवेदन करना होगा।

2. उम्मीदवारों को भारत सरकार द्वारा स्वीकृत अवधि मार्च 2025 तक के लिए ही अस्थायी रुप से रखा जायेगा एवं इस अवधि के पश्चात् भारत सरकार द्वारा आगामी सत्र के लिए स्वीकृति व मानदेय की राशि प्राप्त होने पर अवधि बढ़ायी जा सकेगी। अतः आवेदक कलेक्टर एवं पदेन जिला मिशन संचालक को निरंतर / नियमित नियुक्ति हेतु कोई दावा नहीं कर सकेगा।

3. अनुबंध के आधार पर अस्थाई रूप से कार्य कर रहा उम्मीदवार मानदेय वृद्धि और नियमितिकरण हेतु न्यायायल में याचिका दायर करने हेतु पात्र नहीं होगा।

4. चयनित उम्मीदवार को उक्त अनुबंध करार पर हस्ताक्षर करना होगा और करार अनुबंध के उल्लघंन के मामले में अनुबंध रद्द माना जायेगा। जिसकी सूचना नहीं दी जावेगी और सेवा बगैर पूर्व सूचना के स्वमेव समाप्त मानी जावेगी।

Surajpur Sports Coach Bharti

5. आरक्षण एवं आयु सीमा में छूट प्रचलित शासकीय नियमों के अनुसार लागू होगा।

6. चयनित उम्मीदवार को अस्थाई रूप से कार्य पर रखने संबंधी पत्र प्राप्त होने के पश्चात् नियत तिथि तक कर्तव्य में उपस्थित होना होगा अन्यथा मेरिट सूची में अगले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जावेगी और अलग से आवेदक को औपचारिक सूचना नहीं दी जावेगी।

7. जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा सूरजपुर विलंब के लिए जिम्मेदार नहीं रहेगा, निर्धारित अंतिम तिथि 28.10.2024 सायं 5:30 बजे के पश्चात् आवेदन स्वीकृत नही किया जायेगा।

8. कलेक्टर एवं पदेन जिला मिशन संचालक को विज्ञापन वापस लेने/ चयन प्रक्रिया को रद्द करने के साथ ही उपरोक्त कार्य अवधि में कार्य से संतुष्ट नहीं पाये जाने की स्थिति में एवं किसी भी अन्य विवाद की स्थिति में योग/ खेल शिक्षक / प्रशिक्षक को कार्य से पृथक करने का संपूर्ण अधिकार होगा। विवाद होने पर निर्णय का सम्पूर्ण अधिकार कलेक्टर एवं पदेन जिला मिशन संचालक के पास सुरक्षित होगा।

9. इस पद हेतु एकमुश्त अधिकतम मानदेय रु० 10000/- (रु० दस हजार) मात्र प्रतिमाह दिया जायेगा इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार के अन्य भत्ते की पात्रता नहीं होगी।

Surajpur Sports Coach Bharti अधिक जानकारी

Form Apply Start Date17-10-2024
Form Apply Last Date28-10-2024
General / OBC / EWS Fee0/- Rs
SC / ST / PH Fee0/- Rs
Minimum Age18 Years
Maximum Age40 Years
Sports Coach Vacancy07/-
Salary₹10,000 /-

Surajpur Sports Coach Bharti  आवेदन की प्रक्रिया :-

1. भर्ती एवं पात्रता की शर्ते एवं आवश्यक शैक्षणिक अर्हताएं योग्य इच्छुक अभ्यर्थी जिला सूचना केन्द्र NIC सूरजपुर की वेबसाईट www.surajpur.gov.in से आवेदन पत्र डाउनलोड कर आवेदन का प्रिंट प्राप्त कर सकते है।

2. आवेदन पत्र निर्धारित संलग्न आवेदन को भरकर निर्धारित पता पर पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजें।

3. कार्यालय में सीधे तौर पर आवेदन स्वीकार नही किया जावेगा। आवेदन हेतु अंतिम तिथि 27/10/2024 को सायं 5:30 के पश्चात प्राप्त आवेदन स्वीकार नही किये जायेंगें।

Surajpur Sports Coach Bharti

4. पासपोर्ट साईज फोटो निर्धारित स्थान पर स्व-प्रमाणित चस्पा करें। *शैक्षणिक योग्यता (10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, बी.पी.एड. / अनुभव संबंधित प्रमाण पत्र व अन्य) को स्व-प्रमाणित कर सलग्न करेंगे।

5. छ.ग. मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र व जाति प्रमाण पत्र आवश्यक हो तो स्व-प्रमाणित प्रति संलग्न करें।

6. संलग्न प्रमाण पत्रों को आवेदन पत्र में उल्लेखित क्रम में संलग्न किया जाना अनिवार्य है।

7. अपूर्ण आवेदन / निर्धारित प्रारुप में गलत जानकारी को अस्वीकृत माना जायेगा।

Surajpur Sports Coach Bharti  चयन प्रक्रिया :-

1. निर्धारित न्युनतम योग्यता स्नातक (बी०पी०एड०) / योग शिक्षा संबंधित क्षेत्र में स्नातक का 80 प्रतिशत ।

2. संबंधित क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव एक वर्ष का 03 अंक एवं अधिकतम 15 अंक।

3. राष्ट्रीय/राज्य स्तरीय शारीरिक खेल/योग प्रमाण पत्रों पर अधिकतम 5 अंक।

4. आवेदन हेतु निर्धारित अंतिम तिथि 27.10.2024 के पश्चात पात्र अभ्यर्थियों की मेरिट एवं चयन सूची बिन्दु 1, 2 एवं 3 के आधार पर तैयार की जायेगी।

5. मेरिट के आधार पर प्रत्येक पीएमश्री विद्यालयों हेतु विज्ञापित पद के विरुद्ध अधिकतम 3 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए आमंत्रित किया जायेगा।

6. स्कूलवार आवेदन अनुसार दस्तावेजी सत्यापन में सही पाये जाने पर मेरिट के आधार पर चयनित पीएमश्री स्कूल जिसके लिये अभ्यर्थी का चयन किया जायेगा।

7. जिले के 07 पीएमश्री स्कलों में पृथक पृथक योग/ खेल शिक्षक / प्रशिक्षक की निर्धारित अवधि 31 मार्च 2025 तक के लिए नियुक्त किया जायेगा।

Surajpur Sports Coach Bharti  निरर्हताएँ :-

1. ऐसे समस्त अभ्यर्थी जिन्हें शासन द्वारा पृथक किया गया है अथवा सेवावृध्दि रोकी गई है आवेदन हेतु अपात्र होंगे।

2. कोई भी अभ्यर्थी, किसी सेवा या पद पर तब तक नियुक्त नहीं किया जायेगा, जब तक की उसे ऐसी स्वास्थ्य परीक्षा में, जो कि विहित की जाए, मानसिक या शारीरिक रुप से स्वस्थ्य तथा तथा किसी मानसिक या शारीरिक दोष जो कि सेवा या पद के कर्तव्य को पूरा करने में बाधा डाल सकती हो से मुक्त, घोषित न कर दिया जाये। परन्तु आपवादिक मामलों में अभ्यर्थी को उसकी स्वास्थ्य परीक्षा से पूर्व किसी सेवा या पद पर इस शर्त के आधीन नियुक्ति दी जा सकेगी कि यदि वह चिकित्सीय रुप से अस्वस्थ पाया जाता है, तो उसकी सेवाएं तत्काल समाप्त की जा सकेगी।

3. कोई भी अभ्यर्थी, जिसे महिलाओं के विरुध्द किसी अपराध या अन्य अपराध का सिध्द दोष ठहराया गया हो, वह किसी सेवा या पद के लिए पात्र नहीं होगा। परन्तु यदि किसी अभ्यर्थी के विरुध्द न्यायालय में ऐसे मामले लंबित हो तो उसकी नियुक्ति का मामला तब तक लंबित रखा जाएगा जब तक उस अपराधिक मामले का न्यायालय द्वारा अंतिम विनिश्चिय न कर दिया जाये।

Surajpur Sports Coach Bharti  योग/खेल शिक्षक/प्रशिक्षक का कार्य दायित्व :-

1. सेवा प्रदत्त द्वारा पीएमश्री विद्या० में बच्चों को योग/ खेलों के प्रति जागरुकता एवं प्रशिक्षण प्रदान करना।

2. पीएमश्री विद्यालय में प्राचार्य / प्र०पा० द्वारा तय समय सारणी अनुसार बच्चों को प्रशिक्षण प्रदान करना।

3. योजना एवं किये गये कार्य विवरण का दैनिक डायरी बनाना एवं संबंधित विद्यालय के संस्था प्रमुख द्वारा प्रतिहस्ताक्षर कराना।

4. विद्यालय प्रमुख द्वारा समय-समय पर दिये गये निर्देशों का पालन करना तथा सौपे गये उत्तर दायित्वों का नियोजन करना।।

5. समग्र शिक्षा के ऑनलाईन पोर्टल में प्रशिक्षण कार्य जैसे योग / स्मार्ट प्रशिक्षण दिया जाना।।

6. प्रत्येक माह प्रशिक्षण पश्चात प्रशिक्षण का फोटोग्राफ / समाचार कतरन आदि का दस्तावेजीकरण करना ।

7. इसके अतिरिक्त समय-समय पर राज्य एवं जिला स्तर पर दिए गए आदेश/निर्देशों के अनुसार कार्य करना।

और भी पढ़े

अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर जानकारी देख सकते हैं डायरेक्ट लिंक निचे दिया हुआ है

महत्पूर्ण लिंक

Surajpur Sports Coach Bharti

जिला सूरजपुर ऑफिसियल वेबसाइट क्लिक करें
ऑफिसियल Notification & फॉर्म Pdf डाउनलोड करें
Cgyojana.co.in Telegramज्वाइन करें
Cgyojana.co.in WhatsAppज्वाइन करें

Leave a Comment

Cgyojana