प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत विभिन्न पदों पर निकली संविदा भर्ती 2024

Contractual recruitment 2024 for various posts under Pradhan Mantri Awas Yojana

प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत विभिन्न पदों पर निकली संविदा भर्ती

 प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के बीजापुर में निम्नलिखित पदों पर संविदा भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ है। यह आवेदन फॉर्म 20 सितंबर 2024 से स्पीड पोस्ट द्वारा भराना शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए यह एक अच्छा अवसर है। अगर इस संविदा भर्ती में पोस्ट की बात करें तो तकनीकी सहायक के लिए चार पोस्ट, विकासखंड समन्वयक के लिए तीन, लेखपाल के लिए एक पोस्ट तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए पांच पोस्ट, सहायक ग्रेड 3 के लिए एक पोस्ट निश्चित किया गया है। जिसे आप नीचे सारणी में समझ

सकते हैं:-

आवेदन करने की प्रक्रिया एवं अंतिम तिथि

क्र.  पदनाम  रिक्त पदों की संख्यारिमार्क  
अनारक्षितअ.ज.जा.अ.पि.व.योग
1234567
1तकनिकी सहायक03-मुक्त1-मुक्त4 
 2विकासखंड समन्वयक03-मुक्त03 
 3लेखापाल1 –मुक्त001 
 4डाटा एंट्री ऑपरेटर03-मुक्त 1-महिला1-मुक्त5 
 5सहायक ग्रेड 031-मुक्त001 
फॉर्म लिंक – Click Here

 अगर हम बात करें इसमें फार्म डालने के प्रक्रिया की तो अगर आप छत्तीसगढ़ के मूल निवासी हैं तो स्पीड पोस्ट के माध्यम से इस संविदा भर्ती पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। चूँकि आवेदन ऑफ़लाइन भरा जा रहा है इसलिए हमारी सलाह होगी की आप जल्द से जल्द स्पीड पोस्ट के माध्यम से इन वैकेंसीज के लिए अप्लाई कर दें क्योंकि 10 अक्टूबर 2024  आवेदन करने की अंतिम तिथि है। अगर आप इन संविदा भर्ती के लिए आवेदन करते हैं तो सुनिश्चित स्थान पर स्पीड पोस्ट के द्वारा आपका आवेदन फॉर्म एवं सम्पूर्ण दस्तावेज 10 अक्टूबर शाम 5:00 तक पहुंच जाना चाहिए तभी आपका आवेदन फॉर्म एक्सेप्ट किया जाएगा।

उपर्युक्त संविदा रिक्त पदों की भर्ती हेतु नियम एवं शर्तें

  • जैसा कि हमने ऊपर आपको बताया की इस संविदा भर्ती के लिए आप किसी प्रकार का भी ऑनलाइन प्रक्रिया नहीं अपना सकते इसके लिए आपको ऑफलाइन अपने डाक पोस्ट के द्वारा अपने आवेदन फॉर्म और अपने सारे दस्तावेजों के फोटोकॉपी को एक लिफाफे में पैक करके स्पीड पोस्ट के माध्यम से मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत के नाम से सुनिश्चित स्थान पर भेजना पड़ेगा।
  •  आयु सीमा कि बात करें तो 21 वर्ष से 35 वर्ष तक के युवाओं को ही इस पोस्ट के लिए योग्य समझा जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी छूट संबंधी आदेश/निर्देश संविदा नियुक्ति के लिए लागू होंगे। आयु की गणना 1 अक्टूबर 2024 के आधार पर की जाएगी।
  • सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति प्रमाण पत्र ही मान्य किया जावेगा|
  • आवेदक द्वारा आवेदन हेतु समस्त आवश्यक दस्तावेजों का छाया प्रति संलग्न करना अति आवश्यक है।
  •  संविदा नियुक्ति अधिनियम 3 वर्ष के लिए होगी। तत्पश्चात आवश्यकता होने पर कार्य योग्यता कार्य क्षमता एवं व्यवहार के आधार पर शासन के निर्देशानुसार दोनों पक्षों की सहमति से कार्य अवधि एक वर्ष के लिए निरंतर रखे जाने पर विचार किया जा सकता है।
  •  संविदा नियुक्ति अवधि में छत्तीसगढ़ सिविल सेवा के नियम द्वारा अवकाश की भी पात्रता होगी।
  •  संविदा अवधि के समाप्त हो जाने के पश्चात किसी भी तरह का पेंशन या मृत्यु लाभ ,उपादान आदि के रूप में सरकार द्वारा सहयोग राशि नहीं दिया जाएगा।
  •  स्पीड पोस्ट के द्वारा प्राप्त आवेदन पत्र को शॉर्ट लिस्ट करके पात्रता युक्त प्रतिभागियों को बुलाया जाएगा और उनके कौशल परीक्षा के उपरांत प्राप्त अंकों को जोड़ते हुए अंतिम चयन होगा ।

Contractual recruitment 2024 for various posts under Pradhan Mantri Awas Yojana

Leave a Comment

Cgyojana