राष्ट्रिय स्वास्थ्य मिशन के तहत छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने स्वाथ्य विभाग के अनेकों पद पर संविदा भर्ती निकाली है |
उम्मीदवारों को इस पोस्ट का बेसब्री से इंतजार था
लोगों के विश्वास पर एक बार फीर से बीजेपी सरकार खरा उतारी |
इन सभी वेकेंसिस के लिए आपको यदि पूरी जानकारी चाहिए तो आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें |
इन रिक्त पदों के लिए दिव्यांग जानो को विशेष तौर पर आरक्षण प्रदान किया गया है |
मेडिकल फील्ड में निकली भर्ती के लिए महत्वपूर्ण दनांक
Important dates for recruitment in medical field
यदि हम इसके लिए अप्लाई करने की बात करें तो इस योजना के लिए आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि 18/11/2024 है तथा अंतिम तिथि 2/12/2024 था जिसे बढाकर 9/12/2024 कर दिया गया है |
मेडिकल फील्ड में निकली भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
Application fee for recruitment in medical field
मेडिकल फील्ड में निकली भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ के मूल निवासी बिलकुल फ्री में आवेदन कर सकते हैं |
जो छत्तीसगढ़ वासियों के लिए एक अच्छी खबर है | यदि अन्य दुसरे राज्य के उम्मीदवार इन पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उनके लिए 100 – से 400 के बिच शुल्क लगना है जैसा की निचे दर्शाया गया है |

नोट – उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क ऑनलाइन ही जमा करना है तथा रिफरेन्स कोड डालने पर ही आवेदन स्वीकार किये जायेंगे |
परीक्षा विभाग का निर्देश है की पूर्ण एवं सटीक जानकारी वाले फॉर्म को ही लिया जायेगा | आवेदन फॉर्म में त्रुटी पाए जाने पर आवेदक को बिना इन्फॉर्म किये आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा |
आवेदक एक से अधिक पोस्ट के लिए आवेदन कर सकता है लेकिन उसके लिए आवेदक को अलग – अलग आवेदन करना होगा |
दुसरे राज्य के उम्मीदवार एक बार शुल्क जमा करके एक से अधिक पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं |
मेडिकल फील्ड में निकली भर्ती के लिए आयु सीमा
Age limit for recruitment in medical field
- इस संविदा भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 70 वर्ष मेडिकल पोस्ट के लिए तथा प्रबंधकीय पोस्ट के लिए 64 वर्ष है |
ड्राईवर भर्ती के लिए लिंक पर click करें 2024
मेडिकल फील्ड में निकली भर्ती के लिए भर्ती प्रक्रिया
Recruitment process for recruitment in medical field
प्राप्त आवेदन पत्रों को सबसे पहले अछे से चेक किया जायेगा |
आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज संलग्न करना बहुत आवश्यक है |
दावा आपत्ति एवं अन्य चीजों के लिए आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
छत्तीसगढ़ का मूल निवास प्रमाण पत्र न होने की स्थिति में उम्मीदवार को अनारक्षित मन जायेगा जिससे वे छत्तीसगढ़ के सदस्य के श्रेणी से वंचित रह जायेंगे |
मेडिकल फील्ड में निकली भर्ती के लिए exam process
Exam process for recruitment in medical field
मेडिकल फिल्ड में भर्ती के लिए उम्मीदवार को तीन तरह के exam का सामना करना पडेगा |
प्राप्त आवेदनों में से रिक्त पदों के आधार पर निम्न तालिका में दिए अनुसार अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन तथा लीकित परीक्षा/कौशल परीक्षा/साक्षात्कार / चयन हेतु आमंत्रित किये जायेंगे :-
क्र. | कुल विज्ञापित पदों की संख्या | स्क्रीनिंग/लिखित/कौशल परीक्षा लिए जाने हेतु अभ्यर्थियों की की संख्या |
1 | 1 से 10 | कुल विज्ञापित रिक्त पदों का 10 गुना |
2 | 11 से 50 | कुल विज्ञापित रिक्त पदों का 5 गुना |
3 | 50 से अधिक | कु विज्ञापित रिक्त पदों का 3 गुना |
- स्नातक में टोटल 65 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है |
- अनुभव होने पर 10 -15 प्रतिशत अंक दिए जायेंगे |
- अनुभव का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य होगा | तभी अभ्यर्थी अनुभव के अंकों का लाभ ले पायेगा |
- अनुभव सर्टिफिकेट शासकीय या अर्धशासकीय संस्था से बना होना चाहिए |
मेडिकल फील्ड में निकली भर्ती के लिए आवश्यक दस्तावेज
Documents required for recruitment in medical field
- 10 वीं अंकसूची / जन्म प्रमाण पत्र |
- स्नातक /स्नातकोतर / अन्य निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के समस्त अंकों की अंकसूची |
- सम्बंधित डिग्री |
- आधार कार्ड
- अनुभव प्रमाण पत्र |
- तथा जरुरत पड़ने पर और भी डाकुमेंट लिए जा सकते हैं |
मेडिकल फील्ड में निकली भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें
How to apply for recruitment in medical field
recruitment in medical field में भर्ती के लिए सर्वप्रथम आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर इसके लिये रजिस्ट्रेशन करना होगा |
जब इसके लिए उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन सफलता पूर्वक कर लेता है तो फिर वह किसी भी पोस्ट के लिए आवेदन कर सकता है |
जिसका लिंक निचे दिया गया है |
Official website | Click now |
Registration and apply | Click now |
Telegram channel | Join now |
Face book page | Follow now |