pm विद्यालक्ष्मी योजना
भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा हाल ही में एक नई योजना पर स्वीकृति जरी की गयी जिसका नाम pm vidyalaxmi scheme है |
pm vidyalaxmi scheme एक ऐसी योजना है जिसके करण अब भारत देश का गरीब से गरीब बच्चा भी उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकता है |
एक सर्वे के मुताबिक पता चला है की भारत देश के कुछ चुनिन्दा राज्यों को छोड़ कर अधिकांस राज्यों में शिक्षा का क्षेत्र इतना निम्न स्तर का हो गया है की गरीब से गरीब परिवार अपने बच्चों को बाहर पढ़ाने का ख्वाब देखता है |
अब पैरेंट्स की यह इच्छा pm vidyalaxmi scheme के माध्यम से पूरी होने वाली है |
pm vidyalaxmi scheme detail
pm vidyalaxmi scheme के अंतर्गत मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए ब्याज फ्री लोन दिया जाता है |
सरकार की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक अभी लोन की व्यवस्था देश के केवल 860 उच्च शिक्षण संस्थानों में एडमिशन लेने वाले मेधावी छात्रों को शिक्षा लोंन प्रदान किया जायेगा |
इस योजना के लिए आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है |
pm vidyalaxmi scheme का उद्देश्य
इस योजना का उद्देश्य भारत देश के उन मेधावी छात्रों की गुड़वत्ता को निखारना है जो पैसे की कमी के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त करने में असमर्थ होते हैं |
इस योजना के तहत देश भर के 22 लाख से अधिक students को भारत सरकार के इस योजना का लाभ दिलाना है |
pm vidyalaxmi scheme सरकार द्वारा students के भविष्य को और बेहतर बनाने का एक पहल है |
pm vidyalaxmi scheme का लाभ उठाने के लिए क्या करना होगा
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को इसके ओफिसियल साईट www.vidyalaxmi.co.in पर जाकर आवेदन करना होगा |
आवेदन से पहले आवेदक 10 वीं कक्षा में दर्ज नाम, मोबाइल नंबर, तथा ईमेल id के माध्यम से रजिस्टर कर ले |
तथा और भीजो कुछ detail मांगा जा रहा हो सब कुछ भरकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर लें |
सरकार की और से डी गयी जानकारी के मुताबिक अभी लोंन की व्यवस्था देश के शिर्फ 860 उच्च शिक्षण संस्थानों में ही एडमिशन पर लों मिलेगा |
नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना 2024
नोनी बाबू मेधावी छात्रवृत्ति योजना
18 से 21 वर्ष के लड़कियों को मिलेगा 20,000 रुपये योजना की पूरी जानकारी पाने के लिए क्लिक करें
pm vidyalaxmi scheme के लिए पात्रता
इस योजना के तहत जिन छात्रों के पारिवार की वार्षिक आय 4.5 लाख रुपये है उन्हें लोन पर ब्याज से पूर्ण रूप से छूट दी जाएगी।
8 लाख सालाना पारिवारिक आय वाले छात्रों को 10 लाख रुपये तक का लोन केवल 3 प्रतिशत ब्याज दर्ज पर दिया जाएगा।
इन सबके अलावा और भी कई सारी नियम और शर्तें है जिन्हें आवेदक एक बार ध्यान पूर्वक जरुर पढ़े |
यह योजना देश के शीर्ष गुणवत्ता वाले उच्च शिक्षण संस्थानों पर लागू होगी, जिसे NIRF रैंकिंग द्वारा निर्धारित तय किया गया है। इसमें सभी HEIS, सरकारी और निजी संस्थान शामिल हैं, जो विभिन्न श्रेणी के अंतर्गत एनआईआरएफ में शीर्ष 100 वें स्थान पर हैं। राज्य सरकार के HEIs को NIRF और सभी केंद्र सरकार द्वारा केंद्र शासित संस्थानों में 101-200 में स्थान दिया गया है। यह सूची नवीनतम NIRF रैंकिंग का उपयोग करके हर साल अपडेट की जाएगी, और शुरुआत 860 योग्य QHEI से होगी, जिसमें 22 लाख से अधिक छात्र शामिल होंगे ताकि संभावित रूप से pm vidyalaxmi scheme का लाभ उठाया जा सके ।

नोट – किसी भी योजना के लिए आवेदन करने से पहले नियम और शर्तों को ध्यान पूर्वक जरुर पढ़ें |
महत्वपूर्ण लिंक
telegram channel | join now |
whatsapp channel | join now |
instagram page | follow now |