peon recruitment 2024

छत्तीसगढ़ संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ खेल विभाग में peon के पद के लिए संविदा भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है ।

खेल विभाग में peon recruitment 2024 के लिए आवेदन प्रारंभ हो चुका है तथा काफी ऐसे कैंडीडेट्स हैं जो इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आर्टिकल को पूरा पढ़ें इसमें आपको आवेदन करने की अंतिम तिथि से लेकर क्या-क्या योग्यता है एवं कौन-कौन इसके लिए आवेदन कर सकता है आवेदन का क्या प्रक्रिया है इन सब चीजों के बारे में विस्तार से बताई जाएगी ।

 खेल विभाग में peon recruitment 2024 के लिए पद का विवरण

Post details for peon recruitment 2024 in sports department

जैसा की आप नीचे तालिका में देखेंगे की छत्तीसगढ़ खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा खेल विभाग के अंतर्गत peon recruitment 2024  के 12 रिक्त पदो पर संविदा भर्ती की प्रक्रिया 14 नवंबर से प्रारंभ हो चुकी है । तथा इन पदों को आरक्षण अधिनियम के अनुसार तालिका में विस्तृत रूप से प्रस्तुत किया गया है ।

cg पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 का एडमिट कार्ड डाऊनलोड करें एक click में

खेल विभाग में peon recruitment 2024 के रिक्त पदों पर संविदा भर्ती के कुछ महत्वपूर्ण तिथि

Some important dates of contractual recruitment on vacant posts of peon recruitment 2024 in Sports Department

खेल विभाग द्वारा निकली गई peon के पदों पर संविदा भर्ती के लिए उम्मीदवार 14 नवंबर से 29 नवंबर के मध्य आवेदन कर सकते हैं अर्थात peon की इस संविदा भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 29.11.2024  है ।

peon recruitment 2024  के लिए पात्रता

आयु सीमा   18 से 35 वर्ष  –  

  • शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय – समय पर जारी निर्देश के अनुसार आयु सीमा बढ़ाई जा सकती है
  •  वर्ष जिसमें पद हेतु विज्ञापन प्रकाशित होता है की जनवरी के प्रथम दिन अभ्यर्थी ने न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष पूर्ण ना किया हो ।

खेल विभाग में Peon recruitment  के पद पर संविदा भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता

Educational qualification for contractual recruitment to the post of Peon recruitment in Sports Department

  • peon के पद पर संविदा भर्ती के लिए आवेदक की योग्यता आठवीं पास होनी अति आवश्यक है ।
  • अभ्यर्थी को साइकिल चलाने का ज्ञान होना चाहिए ।

खेल विभाग में Peon recruitment पद पर संविदा भर्ती के लिए कुछ नियम एवं शर्तें

Some terms and conditions for contractual recruitment to the post of Peon recruitment in Sports Department

  • खेल विभाग में Peon  के पद पर संविदा भर्ती के लिए खेल विभाग द्वारा कुछ नियम और शर्तों का विशेष ध्यान दिया गया है जिसका अभ्यर्थियों द्वारा पालन करना आवश्यक है जो निम्नलिखित है

चयन की प्रक्रिया –

  • भृत्य पद हेतु संविदा भर्ती के लिए चयन की प्रक्रिया आठवीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर एक मेरिट सूची तैयार की जाएगी जिसमें से जिन उम्मीदवारों का आठवीं कक्षा में परफॉर्मेंस सबसे अच्छा होगा उनका चयन किया जाएगा। यदि कुछ खाली रह जाते हैं तो उन्हें प्रतीक्षा सूची से भरा जाएगा । प्रतीक्षा सूची नियुक्ति आदेश जारी दिनांक से 1 वर्ष के लिए मान्य होगी ।
  • peon के पद पर संविदा भर्ती के लिए नियुक्ति छत्तीसगढ़ खेल विभाग द्वारा होगी । यदि छत्तीसगढ़ शासन के भर्ती नियम में किसी प्रकार का परिवर्तन किया जाता है तो निर्देश जारी किया जाएगा और सभी आवेदकों को उसका पालन करना अनिवार्य होगा ।
  • इस संविदा भर्ती के लिए आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है । इस आवेदन के साथ छत्तीसगढ़ का मूल निवास प्रमाण पत्र संलग्न करना आवश्यक ।
  • आवेदक को जाति के समर्थन में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी की गई जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा ।
  •  उम्मीदवार को अपनी आयु के प्रमाण के लिए दसवीं कक्षा की अनुसूची की छाया प्रति संलग्न करनी होगी ।
  • अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र में निर्देशित स्थान पर स्वयं का पासपोर्ट आकार का फोटो अच्छे से चिपका कर ही आवेदन करे तथा दिए गए निर्देशित स्थान पर हस्ताक्षर करना अनिवार्य है।
  • उम्मीदवार के द्वारा स्पस्ट रूप से आवेदन फॉर्म में अपनी सम्पूर्ण जानकारी को दर्शाना आवश्यक है |
  • आवेदक के द्वारा भरे गए फॉर्म में किसे भी प्रकार की त्रुटी पाये जाने पर खेल मंत्रालय द्वारा आवेदक को बिना सूचना दिए आवेदन फॉर्म को निरस्त कर दिया जायेगा |
  • चयन के समय खेल मंत्रालय द्वारा जो भी निर्णय लिया जायेगा वह सर्वमान्य होगा |
  • चयन के दौरान यदि विवाद खड़ा होता है तो रिक्त पोस्ट पर भर्ती की प्रक्रिया को मंत्रालय द्वारा निरस्त भी किया जा सकता है |
  • आवेदक के द्वारा दिया गया जानकारी गलत पाए जाने पर अभ्यर्थी का जॉइनिंग निरस्त कर दिया जायेगा तथा उसके खिलाफ क़ानूनी कार्यवाई भी की जा सकती है |
  • आवेदन प्रक्रिया के पूर्ण होने तक सम्पूर्ण दस्तावेज जीवित होना चाहिए |
  • सिलेक्टेड candidate को किसी जिला चिकित्सालय के चिकित्सा board से स्वास्थ्य फिटनेस सर्टिफिकेट जमा करने के बाद ही जॉइनिंग दिया जायेगा |
  • सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी संस्थान के कमचारी को आवेदन के साथ अनापति घोषणा प्रमाण पत्र जमा करना आवश्यक है |
  • उक्त संविदा भर्ती प्रथम 01 वर्ष के लिए होगी | जिसकी वार्षिक समीक्षा की जायगी | कार्य संतोष जनक नहीं पाए जाने पर संविदा नियुक्ति निरस्त कर दिया जायेगा | यदि संविदा कर्मचारी द्वारा किसी के साथ बुरा व्यहार पाए जाने पर भी उसे पोस्ट से निकला जा सकता है |
  • यह भर्ती पूर्ण संविदा है | इस भर्ती के आधार पर कर्मचारी भविष्य में पद पर नियुक्त नहीं किया जायेगा |

खेल विभाग में peon भर्ती के लिए आवश्यक दस्तावेज

Documents required for peon recruitment in sports department

  • 8 वीं पास अंकसूची की फोटोकॉपी |
  • 10 वीं पास अंकसूची की फोटोकॉपी |
  • छत्तीसगढ़ का मूल निवास प्रमाण पत्र |
  • जाति प्रमाण पत्र |
  • स्वयं का जीवित रोजगार पंजीयन |
  • आधार कार्ड |
  • अन्य प्रमाण पत्र यदि है तो |

खेल विभाग में peon भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें

How to apply for peon recruitment in sports department

चूँकि यह भर्ती प्रक्रिया ऑफलाइन है इस लिये आवेदक को आवेदन फॉर्म को पूरा स्पष्ट भरकर एवं सम्पूर्ण दस्तावेज की फोटोकॉपी संलग्न करके डाक वीभाग से स्पीड पोस्ट के माध्यम से खेल मंत्रालय (संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय रायपुर छत्तीसगढ़ ) के नाम से भेजना होगा | आवेदन फॉर्म 29/11/2024 तक ही लिए जायेंगे | आवेदन फॉर्म dawnload  करने का लिंक निचे दिया गया है |

महत्वपूर्ण लिंक

आवेदन फॉर्म dawnloadclick now
telegram channeljoin now
facebook page follow now

Leave a Comment

Cgyojana