Know what is Mini Mata Mahtari Jatan Yojana 2024
जाने क्या है मिनी माता महतारी जतन योजना ,राज्य सरकार की बहुत पुरानी स्कीम लेकिन अधिकांस लोग आज भी हैं इससे अनजान, बहुत से परिवार आज भी इसके लाभ से वंचित रह जाते हैं |
मिनीमाता महतारी जतन योजना, जो महिला गर्भवती हो उन्हें इस योजना का फायदा उठाने का औसर प्राप्त होता है| किसी भी श्रम पंजियन धारी महिला को उनके प्रथम दो बच्चों के जन्म पर राज्य सरकार द्वारा 20,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है | इस योजना के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें और ऐसे ही “छत्तीसगढ़ के सरकारी योजनाओं एवं सरकारी नौकरीयों की जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप से अवश्य जुड़ें” |
योजना का परिचय
- इस योजना की शुरुआत छत्तीसगढ़ श्रम विभाग ने 4 मार्च 2010 को की थी |
- पहले इस योजना का नाम “भगनी प्रसूति सहायता योजना” था, लेकिन 12 मार्च 2022 को इसका नाम बदलकर “ मिनीमाता महतारी जतन योजना” कर दिया गया |
- इस योजना का लाभ केवल पंजीकृत महिला निर्माण श्रमिक को ही मिलता है |
- महिला श्रमिक छत्तीसगढ़ की मूल निवासी होनी चाहिए |
आवश्यक दस्तावेज
राशनकार्ड , महिला श्रमिक का 90 दिन पुराना श्रम पंजियन का स्कैन प्रति , पासबुक , महिला का आधार कार्ड, एवं बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, शिशु कार्ड आदि इस योजना के लाभ उठाने के लिए पमुख दस्तावेज हैं | इसके अलावा महिला के गर्भवती होने का प्रमाण होना आवश्यक है |(गर्भावस्था के समय डॉक्टर द्वारा दिया गया रिपोर्ट )
10 से 15 दिन में अप्रूवल के बाद आपको 20,000 रूपये की प्रोत्साहन राशि आपके बैंक खाते के माध्यम से प्राप्त हो जाती है |
योजना का उद्देश्य
इस योजना का उद्देश्य उन आर्थिक रूप से ग्रस्थ परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करना है , जहाँ बच्चे के जन्म पर खुशि तो होती है, लेकिन पैसे की कमी के कारण वे अपनी खुशियों को जाहिर नहीं कर पाते और साथ ही पोषण की कमी के कारण बच्चों में होने वाले रोग से मुक्ति दिलाना है |
जब गरीब परिवार में किसी बच्चे का जन्म होता है तो माँ बाप के पास इतना पैसा नहीं होता, जिससे वह अपने बचों के लिए कुछ अच्छा सोंच सके इस योजना के करण उन्हें एक छोटी मदद मिल जाती है |
यदि किसी कारण से narmal डिलेवरी नहीं हो पाता है, तो ओप्रेसन में जितने खर्च होते हैं उन खर्चों की भरपाई हो जाती है |
आवेदन कैसें करें
इतना सब जानकारी प्राप्त करने के पश्चात् आपको लगता होगा की इसका आवेदन फॉर्म आप खुद भर सकते हो तो आप बिल्कुल गलत हो इस फॉर्म को केवल च्वाइस सेंटर में जाकर ही सबमिट किया जा सकता है |
इसके अलावा नजदीकी श्रम कार्यालय में भी जाकर सबमिट कर सकते हैं |
इस योजना की आवश्यकता क्यों पड़ी ?
- राज्य स्तर पर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए तथा निम्न स्तर के श्रमिकों की मदद करने के उद्देश्य को पूरा करने के लिए इस योजना की आवश्यकता पड़ी और साथ ही बाल हत्या जैसे जघन्य अपराध को कम करने के उद्देश्य से भी इस योजना का शुरुआत किया गया है |
Know what is Mini Mata Mahtari Jatan Yojana 2024