कृषक जीवन ज्योति योजना 2024

Farmer Life Jyoti Scheme 2024

कृषक जीवन ज्योति योजना छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही ऐसी योजना है जिसके तहत किसानो को काफी सहयोग मिला है, किसानो के लिए कृषक जीवन ज्योति योजना से छत्तीसगढ़ के किसानों के चहरे पर एक अलग प्रकार की ख़ुशी दिखाई देती है | छत्तीसगढ़ राज्य को यूँ ही धान का कटोरा नहीं बोला जाता है, छत्तीसगढ़ की आधे से अधिक जनसँख्या आज भी कृषी पर निर्भर है | छत्तीसगढ़ में आज भी सबसे जयादा खेती को महत्व दिया जाता है | इसका सबसे बड़ा कारण यहाँ की उपजाऊ मिटटी तथा यहाँ की जलवायु है, यहाँ की नदियाँ भी कृषी के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभातीं हैं | इसलिए यहाँ की ऐसी योजनाये जो कृषी से रिलेटेड होतीं हाँ लोगों द्वारा उनकी सराहना की जाती  हैं | कृषक जीवन ज्योति योजना एक पहल है किसानों को बढ़ावा देने की |

किसानों को कृषक जीवन ज्योति योजना से मिलाने वाले लाभ :-

  • इस योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के अनुसूचित जनजाति किसानों के लिए इलेक्ट्रिसिटी खपत की कोई सीमा नहीं पूरी बिजली निःशुल्क दिया जायेगा |
  • सामान्य वर्ग के किसानों को इस योजना के तहत 3 HP तक कृषी पम्प पर 6,000 यूनिट प्रति वर्ष एवं 3 से 5 HP के कृषी पम्प पर 7,500  यूनिट प्रति वर्ष की छुट दी जाती है |
  • फ़्लैट रेट विकल्प पर इलेक्ट्रिसिटी यूज करने की कोई सीमा नहीं है, 100  रुपये प्रतिमाह /HP की दर से बिजली बिल देनी होगी |
  • 5 HP तक द्वितीय पम्प के लिए 200 रुपये / HP , 5 HP से अधिक प्रथम एवं द्वितीय पम्प के लिए 200 रुपये तथा 5 HP एवं 5HP से अधिक तृतीय एवं अन्य पम्प के लिए किसानो को अब 300  रुपये /HP ही बिजलिबिल देना होगा |
  • राज्य सरकार का मानना है की इस योजना के माध्यम से 7.18 लाख कृषी पम्प उपभोगताओं को छुट का लाभ दिया जा रहा है |

cspdcl में अपलोड आंकड़ा के मुताबिक अगर हम बात करें इस योजना के बजट की तो राज्य सरकार द्वारा इसके लिए 3 हजार 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है |

Farmer Life Jyoti Scheme 2024

कृषक जीवन ज्योति योजना का उद्देश्य

इस योजना का उद्देश्य किसानो को हौसला प्रदान करना है , साथ ही ऐसे किसान जो फसल के बर्बाद होने पर कर्ज के करण आत्म हत्या कर लेते हैं उनको कम करना है |

Leave a Comment

Cgyojana