Kabir Dham Recruitment District Panchayat कार्यालय जिला पंचायत कबीरधाम अंतर्गत रिक्त पदों पर भर्ती 2024

दिनांक- 25.08.2023 में निहित शर्तों के अनुरूप कबीरधाम जिला में आकांक्षी विकासखण्ड कार्यकम हेतु Kabir Dham Recruitment District Panchayat Aspirational Block Fellow की नियुक्ति दिनांक 31/03/2025 पर्यन्त तक जिला कबीरधाम के लिए पूर्णतः अस्थायी तौर पर इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन निर्धारित प्रपत्र में निम्नानुसार आमंत्रित किया जाता है।

Kabir Dham Recruitment District Panchayat

रिक्त पद का नामआकांक्षी ब्लॉक फेलो
पदों की संख्या01
सैलरी55000/-
आवेदन प्रारम्भ21/10/2024
Kabir Dham Recruitment District Panchayat
Kabir Dham Recruitment District Panchayat

Kabir Dham Recruitment District Panchayat Note –  नीति आयोग अंतर्गत विकासखण्ड स्तर पर आकाक्षी विकासखण्ड फेलो के संविदा रिक्त पद पर भर्ती हेतु बांछित अहर्ताधारी एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन दिनांक 08.11.2024 को शाम 5:30 बजे तक कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कबीरधाम, छ.ग. के नाम से पंजीकृत डाक स्पीड पोस्ट के माध्यम से आमंत्रित किया जाता है।

आंकाक्षी विकासखण्ड फैली के संविदा रिका पद पर चयन हेतु विस्तृत विज्ञापन, पदों की संख्या, निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य जानकारी तथा आवेदन पत्र प्रारूप जिले के जनपद पंचायतों तथा कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कबीरधाम छ.ग. के सूगना पटल एवं जिले के चेस साईट www.kawardha.gov.in पर अवलोकन किया जा सकता है।

भर्ती हेतु नियम एवं शर्ते निम्नानूसार होगी Kabir Dham Recruitment District Panchayat-

1. निर्धारित प्रारूप में आवेदन बंद लिफाफे में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कबीरधाम के कार्यालय में पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से दिनांक 08/11/2024 तक कार्यालयीन समय में सायं 5.30 बजे तक अनिवार्य रूप से प्राप्त हो जाना चाहिए। निर्धारित समय सीमा पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा तथा व्यक्तिगत रूप से भी आवेदन स्वीकर नहीं किया जायेगा।

2. आवेदनकर्ता की आयु 01 जनवरी 2024 को 21 वर्ष से 35 वर्ष तक होनी वाहिए। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी आयु सीमा में छूट संबंधी आदेश / निर्देश इस भर्ती में लागू होगे।

3. उपरोक्त पदों पर आवेदन के समय मान्यता प्राप्त शिक्षा मण्डल / संस्था / विश्वविद्यालय से शैक्षणिक योग्यता, अनुभव संबंधी प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र की स्वप्रभाणित छायाप्रति आवेदन पत्र के साथ अनिवार्यतः संलग्न करें एवं मूल प्रमाण पत्र साथ में लावें।

4. आवेदक को हिंदी, अंग्रेजी बोलना एवं लिखना आना चाहिए।

5. आवेदक को डाटा विश्लेषण एवं प्रस्तुती कौशल (Presentation Skills) आना चाहिए।

6. सोशल मिडिया के उपयोग से परिचित होना चाहिए।

7. परियोजना प्रबंधन कौशल होना चाहिए।

8. उक्त पद अस्थानांतरणीय होगा तथा नियुक्ति आदेशानुसार पदस्थापना स्थल में उपस्थिति देना एवं मुख्यालय में निवास करना अनिवार्य होगा।

9. भर्ती की प्रकिया के दौरान होने वाले किसी भी विवाद एवं समस्या का अंतिम निर्णय लेने का अधिकार कलेक्टर जिला कबीरधाम को होगा जो सभी आवेदकों के लिए बाध्यकारी होगा।

10. यह नियुक्ति, सामान्य प्रशासन विभाग के ज्ञापन एफ-9-1/2012/1-3 रायपुर दिनांक 31 दिसम्बर 2012 एवं अद्यतन दिनांक निर्देश के अनुसार संविदा नियुक्ति के संबंध में समस्त शर्ते लागू होगी।

11. संविदा पर नियुक्त व्यक्ति छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 से शासित होंगे।

12. संविदा अवधि के दौरान दोनो पक्षो में से किसी एक पक्ष द्वारा एक माह की पूर्व सूचना या उसके एवज में एक माह का वेतन देकर नियुक्ति समाप्त की जा सकेगी।

13. संविदा पर नियुक्त व्यक्ति को सेवा समाप्ति पश्चात् संविदा नियुक्ति शासकीय सेवक के रूप में जितनी अवधि तक सेवा दी गई हैं उस अवधि के लिए किसी भी प्रकार के पेंशन, उपादान या मृत्यु-लाभ आदि की पात्रता नहीं होगी।

14. अपूर्ण / अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जावेगा एवं कोई सूचना नहीं दी जावेगी।

15. लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम स्पष्ट उल्लेख किया जावें अन्यथा आवेदन निरस्त किया जावेगा।

16. प्रारंभिक सूची के प्रकाशन के पश्चात् प्राप्त दावा आपत्ति में किसी भी प्रकार के शैक्षणिक योग्यताएं एवं अनुभव प्रमाण पत्र या अन्य प्रमाण पत्र संलग्न किये जाने पर मान्य नहीं किया जावेगा। मूल आवेदन में संलग्न किए गए प्रमाण पत्र के आधार पर ही अंक प्रदान किये जायेगें।

17. यह भर्ती आदेश दिनांक से 31.03.2025 तक के लिए होगी। तत्पश्चात् शासन से अनुमति प्राप्त होने पर दोनों पक्षों की सहमति से कार्य अवधि में वृद्धि की जा सकेंगी।

18. चयन प्रकिया के दौरान अनुशासनहीनता तथा अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर तत्काल आपके विरूद्ध कार्यवाही करते हुए चयन प्रकिया से बाहर कर दिया जायेंगा।

19. उक्त चयन प्रकिया में अभ्यर्थियों को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

20. कौशल परीक्षा एवं साक्षात्कार के समय निम्न अभिलेखो की मूल प्रति के साथ अभ्यर्थी को उपस्थित होना अनिवार्य है –

  • 10 वी, बोर्ड परीक्षा की अंक सूची।
  • 12 वीं बोर्ड परीक्षा की अंक सूची।
  • स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षा के समस्त सेमेस्टर / वर्षों की अंकसूची
  • संबंधित पद हेतु निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक गोग्यता अंक सूची (प्रोविजनल एवं अपूर्ण पंजीयन वाले आवेदन मान्य नहीं होंगें।)
  • फेलोशिप संबंधी प्रमाण पत्र / दस्तावेज
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र।
  • उक्त अभिलेखों की स्वप्रमाणित छायाप्रति का एक सेट अभ्यर्थी को कौशल परीक्षा / साक्षात्कार के समय प्रस्तुत करना होगा।
  • पहचान पत्र (मतदाता पहचान पत्र/आधार कार्ड/ पेन कार्ड इत्यादि) की मूल प्रति साथ में लाना अनिवार्य होगा।

आवेदन तिथि Kabir Dham Recruitment District Panchayat-

  • आवेदन प्रारंभ तिथि – 21/10/2024
  • आवेदन का अंतिम तिथि – 09/11/2024

आयु Kabir Dham Recruitment District Panchayat-

  • Minimum age 21 year
  • Maximum age 35 year

Kabir Dham Recruitment District Panchayat

NOTE – आवेदन ऑफलाइन पोस्ट के माध्यम से लिया जायेगा।

अधिक जानकरी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर देख सकते हैं ऑफिसियल लिंक प्रदान किया गया है।

महत्वपूर्ण लिंक

अधिकारिक वेबसाइट Click Here
Notification & फॉर्म PdfDownload
Telegram Join Now
WhatsApp Join Now

Leave a Comment

Cgyojana