Essential Equipment Assistance Scheme for Safai Karamchari Chhattisgarh 2024
सफाई कर्मकार हेतु आवश्यक उपकरण सहायता योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ श्रम विभाग द्वारा सफाई कर्मचारियों को महत्वपूर्ण सफाई के औजार खरीदने के लिए सहयोग राशि प्रदान किया जाता है। यह योजना 2 सितंबर 2015 को लागू की गई थी इसके अंतर्गत जो असंगठित कर्मकार कार्ड धारी सफाई कर्मचारी हैं उन्हें सफाई उपकरण खरीदने के लिए प्रत्येक वर्ष प्रोत्साहन राशि प्रदान किए जाता है। यह योजना केवल सफाई कर्मचारियों के लिए ही लागू होता है। इस योजना को लागू करने का उद्देश्य सरकार के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन को प्रबल बनाने की एक मूहिम जारी करना है।
सफाई कर्मकार हेतु आवश्यक उपकरण सहायता योजना के लाभ
इस योजना के तहत ऐसे मजदूर जिनके पास सफाई करने का कोई प्रमाण हो तथा वह छत्तीसगढ़ श्रम विभाग में असंगठित कर्मकार के रूप में पंजीकृत हो उन्हें सफाई उपकरण खरीदने हेतु प्रत्येक वर्ष₹700 की सहयोग राशि प्रदान की जाती है ।
आखिर इस योजना के लाभ उठाने की पात्रता क्या है –
चलिए जान लेते हैं कि इस योजना का लाभ किन-किन लोगों को मिलेगा अर्थात इसके पात्रता के बारे में –
1 ऐसे निर्माण श्रमिक जिनके पास असंगठित श्रम पंजीयन कार्ड मौजूद हो।
2 सफाई कर्मचारी का उम्र 18 से 60 वर्ष के मध्य हो।
3 सफाई कर्मचारी होने का प्रमाण पत्र होना बहुत आवश्यक है।
आवश्यक दस्तावेज
इस योजना का लाभ उठाने के लिए सफाई कर्मचारी के पास निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज होना अनिवार्य है-
1 आधार कार्ड
2 सफाई कर्मचारी का प्रमाण पत्र
3 पंजीयन कार्ड
4 आवेदन फॉर्म
Essential Equipment Assistance Scheme for Safai Karamchari Chhattisgarh 2024
आवेदन की प्रक्रिया
अपंजीकृत श्रमिक हेतु आवेदन की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है-
1 सभी आवेदकों को छत्तीसगढ़ श्रम विभाग के आधिकारिक वेबसाइट https://cglabour.nic.in/ पर जाना होगा ।
2 होम पेज में आपको आवेदन करें पर क्लिक करना होगा (छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा मंडल के अंतर्गत)।
3 छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा बोर्ड में पंजीकरण के लिए पात्रता के मापदंड की जांच करें और अगला पर क्लिक करें।
4 ऑनलाइन पंजीकरण फार्म भरे
5 जमा करना।
पहले से पंजीकृत श्रमिक के लिए
1 सभी आवेदकों को श्रम विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट https://cglabour.nic.in/ पर जाना होगा।
होम पेज पर ” आवेदन करें पर क्लिक करें “छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल” के अंतर्गत।
2 निम्नलिखित विवरण दर्ज करें
Select Group Name : “Asangathit Marmakaar Mandal”
3 सेवा का चयन करें: “योजना”
4 आप क्या करना चाहते हैं : “आवेदन”
5 अगला पर क्लिक करें।
6 अपने जिले का नाम चुनें और पुराना/नया पंजीकरण नंबर प्रदान करें और अगला क्लिक करें।
7 योजना का नाम चुनें.
8 आवश्यक विवरण ऑनलाइन भरें।
जमा करना।
नोट – इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट को ऑपरेट करने के लिए सीएससी आईडी की आवश्यकता होती है। अगर आपके पास मौजूदा सीएससी आईडी नहीं है तो आप चॉइस सेंटर के माध्यम से इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं
महत्वपूर्ण लिंक
ऑफिसियल वेबसाइट | क्लिक करें |
ज्वाइन करें | |
टेलीग्राम | ज्वाइन करें |
फॉलो करें |