Eligible/ineligible test of applications received for selection for the work of care of disabled children in Ambikapur Surguja is going on 2024
अंबिकापुर सरगुजा समग्र शिक्षा अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के देख रेख के कार्य के लिए चयन हेतु प्राप्त आवेदनों का परिक्षण जारी
अंबिकापुर सरगुजा दिव्यांग बच्चों के देख रेख के कार्य के लिए चयन हेतु प्राप्त आवेदनों का परिक्षण जारी 2024 देखे अपने पात्र/अपात्र की लिस्ट ऑफिसियल वेबसाइट से
अंबिकापुर सरगुजा दिव्यांग बच्चों के देख रेख के कार्य के लिए चयन हेतु प्राप्त आवेदनों का पात्र/अपात्र परिक्षण जारी 2024
समग्र शिक्षा (प्रा.) सरगुजा अंतर्गत समावेशी शिक्षा के तहत् दिव्यांग बच्चों के देख-रेख के कार्य के लिए प्रति विकास खण्ड स्त्रोत केन्द्र में एक आया/हेल्पर/अटेंडेंट के सृजित पद पर चयन हेतु कार्यालय को प्राप्त आवेदनों का परीक्षण उपरांत निराकरण किया गया। उम्मीदवारों के चयन के संबंध में दिनांक 21.10.2024 को प्रातः 11.00 बजे से जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा कम्पोजिट बिल्डिंग रूम नं.64 (कलेक्ट्रेट कैम्पस), अम्बिकापुर में उम्मीदवारों का व्यक्तित्व परिक्षण (साक्षात्कार) लिया जावेगा। अतः सूची में उल्लेखित पात्र व्यक्ति उक्त तिथि व स्थान पर अपने शैक्षणिक व अन्य प्रमाण पत्रों की मूल प्रतियों के साथ उपस्थित होंवे। कलेक्टर महोदय सरगुजा द्वारा अनुमोदित

अंबिकापुर सरगुजा दिव्यांग बच्चों के देख रेख के कार्य के लिए चयन हेतु प्राप्त आवेदनों का पात्र/अपात्र परिक्षण जारी 2024
समग्र शिक्षा अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के देख रेख के कार्य के लिए प्रति विकाशखंड स्रोत केंद्र में आया/हेल्पर/अटेंडेंट के पद पर चयन हेतु प्राप्त आवेदनों का परिक्षण उपरांत साक्षात्कार हेतु पात्र/अपात्र की सूची
जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा अंबिकापुर
महत्वपूर्ण लिंक
अधिकारिक वेबसाइट | क्लिक करें |
पात्र/अपात्र सूचि | पात्र/अपात्र सूचि देखे |
टेलीग्राम | ज्वाइन करें |
फेसबुक पेज | फॉलो करें |
ज्वाइन करें |