driver recruitment 2024

छत्तीसगढ़ राज्य के छोटे से जिला बालोद में कार्यालय प्रधान जिला और सत्र न्यायालय के लिए ड्राईवर पोस्ट के रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है |

वाहन चालक भर्ती(Driver Recruitment) के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन है इस लिए जल्द करें आवेदन |

वाहन चालक भर्ती के लिए महत्वपूर्ण तिथि एवं रिक्त पदों की संख्या

Important date and number of vacancies for driver recruitment

निचे तालिका में रिक्त पदों की संख्या तथा आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथि का वर्णन किया गया है |

बालोद जिले में ड्राईवर भर्ती के लिए यह एक सीधी भर्ती है जिसमे उम्मीदवार ऑफलाइन स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही आवेदन कर सकता है |

पद का नाम बालोद जिला में ड्राईवर भर्ती
पदों की संख्या 2
आवेदन की प्रारंभिक तिथि 14/11/2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि 07/12/2024
सैलरी 19500 – 62000
लोकेशन बालोद
शैक्षणिक योग्यता 8 वीं उत्तीर्ण
आयु सीमा 18 – 40

सपोर्ट विभाग में peon के पद पर संविदा भर्ती

ड्राईवर भर्ती के लिए कुछ महत्वपूर्ण बिंदु

Some important points for driver recruitment

बालोद जिले में ड्राईवर के पोस्ट के लिए जिन उम्मीदवारों ने भी आवेदन किया है या करने का सोंच तहे हैं वे इन महत्वपूर्ण बिंदु को जरुर पढ़ें

  • बालोद जिले में जिन दो ड्राईवर के रिक्त पदों में भर्ती चल रही है उनके पदों को बढ़ाया भी जा सकता है |
  • बालोद जिले के ड्राईवर पोस्ट भर्ती प्रक्रिया के सममिति द्वारा होने वाले भर्ती के दवरान जो फैसला लिया जायेगा वह सर्वमान होगा |
  • परीक्षा तिथि में बदलाव भी ड्राईवर भर्ती सममिति (प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बालोद )द्वारा किया जा सकता है |

शैक्षणिक योग्यता

बालोद जिला ड्राईवर भर्ती के लिए उम्मीदवार के अन्दर ये सारी योग्यताये होना महत्वपूर्ण हैं

  • उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8 वीं पास होना आवश्यक है |
  • लाभार्थी स्वयं होना चाहिए |
  • उमीदवार के पास यदि किसी प्रकार की काला जैसे मोटर मैकेनिक या वाहन मैकेनिक जैसी कला होने पर उसकी पात्रता उच्च मानी जाएगी |
  • उम्मीदवार को स्थानीय भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है (छत्तीसगढ़ी भाषा )
  • उम्मीदवार को सभी प्रकार के वाहनों की ड्राइविंग अच्छे से आती हो |
  • यदि उम्मीदवार इससे पहले भी किसी शासकीय विभाग में ड्राईवर के पोस्ट में काम कर चूका है तो एक्सपिरिंस सर्टिफिकट लगा सकते हैं |

ड्राईवर भर्ती के लिए आयु सीमा

Age limit for driver recruitment

बालोद जिले में चल रहें ड्राईवर भर्ती के लिए आयु सीमा 18 – से -30 वर्ष है लेकिन यदि उम्मीदवार छत्तीसगढ़ का मूल निवासी है तो अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक होगी |

बालोद जिले मे ड्राईवर भर्ती के लिए शर्तें

Conditions for driver recruitment in Balod district

  • उम्मीदवार का जीवित रोजगार पंजीयन होना आवश्यक है |
  • चयन उम्मीदवार के दस्तावेज फर्जी पाए जाने पर उसकी योग्यता निरस्त कर दी जाएगी तथा उस पर क़ानूनी कार्यवाई भी की जाएगी |
  • आवेदन के अंतिम तिथि तक सभी दस्तावेज जीवित हो |
  • आवेदक के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है |
  • उम्मीदवार को किसी भी सरकारी पद से निकाला गया न हो |
  • उम्मीदवार पर किसी भी प्रकार के अपराध का मुक़दमा न चल रहा हो |
  • पहली पत्नी होते हुए दूसरी शादी करने वाले व्यक्ति का भर्ती होने पर उसे कभी भी निकाला जा सकता है |

ड्राईवर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा

Written examination for driver recruitment

इस भर्ती के लिए वैसे तो किसी प्रकार के परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया था लेकिन उमीदवारों की संख्या अधिक होने पर एक छोटी सी परीक्षा ली जाएगी जिसमे उम्मीदवार को 30 वैकल्पिक प्रश्नों को 30 मिनट में हल करना होगा |

उक्त वस्तुनिष्ट प्रश्न सामान्य मानसिक योग्यता, सामान्य ज्ञान, सामान्य गणित, समसमायिक विषय, एवं मोटरयान से सम्बंधित सामान्य जानकारी के अंतर्गत होंगे |

ड्राईवर भर्ती के लिए कौशल परीक्षा

कौशल परीक्षा 50 अंक की होगी जिसके अंतर्गत अभ्यर्थी के शारिरिक एवं बौद्धिक दक्षता एवं वहां चालन के सम्बन्ध में परिक्षण लिया जायेगा |

ड्राईवर भर्ती के लिए आवश्यक दस्तावेज

Documents required for driver recruitment

  • आधाकार्ड की फोटोकॉपी
  • रोजगार पंजीयन की फोटोकॉपी
  • ड्राइविंग लाइसेंस की फोटोकॉपी
  • 8 वीं अंक सूचि की फोटोकॉपी
  • जाति , निवास प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी
  • वोटर id कार्ड की फोटोकॉपी
  • यदि एक्सपिरिंस सर्टिफिकेट है तो | फोटोकॉपी
  • यदि दिव्यांग हैं तो दिवंगता प्रमाण पत्र 

ड्राईवर भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें

How to apply for driver recruitment

ड्राईवर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन है |

इस पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आवेदन फॉर्म को सावधानी पूर्वक भर कर एक लिफाफे में सम्पूर्ण दस्तावेजों के साथ बंद करके स्पीड पोस्ट के माध्यम से पोस्ट ऑफिस द्वारा कार्यालय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बालोद, जिला बालोद (छ.ग ) पते पर भेजना होगा |

लिफाफे के ऊपर वाहन चालक पद पर नियुक्त हेतु आवेदन पत्र लिखा हो | आवेदन पत्र डाऊनलोड करने का लिंक निचे दिया है |

महत्वपूर्ण लिंक

download application formclick now
telegram channel join now
face book pagefollow now

Leave a Comment

Cgyojana