Chhattisgarh Didi E Rickshaw Assistance Scheme
छत्तीसगढ़ दीदी ई रिक्शा सहायता योजना एक ऐसा योजना है जिसके तहत छत्तीसगढ़ के महिलाओं को स्वयं का रोजगार दिलाने के लिए ई-रिक्शा खरीदने हेतु 1,00,000 रुपये तक का लोन दिया जाता है। ई रिक्शा सहायता योजना छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा आयोजित एक राज्य स्तरीय योजना है। जब यह योजना शुरू की गई थी तो महिलाओं को केवल 50000 रुपए तक का ही लोन श्रम विभाग द्वारा दिया जाता था, लेकिन इस नियम में 2022 में कुछ संशोधन हुआ इसके पश्चात प्रत्येक पंजीकृत महिला को स्वयं का ई-रिक्शा खरीदने के लिए 100000 तक का लोन दिया जाने लगा। जिससे महिलाएं बड़े ही आसानी से स्वयं का ई रिक्शा खरीद कर और मेहनत करके अपने जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास करती दिखाई दीं । छत्तीसगढ़ राज्य सरकार का यह एक बड़ा और महिलाओं के लिए अच्छा योजना है। यह योजना वर्तमान में काफी चर्चा में रहा क्योंकि जिस प्रकार से वायु प्रदूषण बढ़ रहा है, पूरी दुनिया ई-व्हीकल की ओर रुख कर रही है | सरकार के द्वारा यह एक बड़ा कदम रहा इसमें एक और वायु प्रदूषण को रोकने का यथक प्रयास शामिल है वहीं दूसरी ओर महिलाओं को सशक्त बनाने का भी प्रयास किया जा रहा है। जिन महिलाओं को अच्छे से मोटरसाइकिल चलाना आता है, और वह खुद का बिजनेस करना चाहती है, तो यह योजना उनके लिए काफी लाभदायक साबित होगा। इस योजना के लिए आवेदन कैसे करना है, कौन-कौन इस योजना के लिए पात्र हैं, कौन-कौन से दस्तावेज इस योजना में आवेदन करने के लिए लगने वाले हैं, इन सारी चीजों के बारे में हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएंगे। इसके साथ – साथ एक महत्वपूर्ण बात यह भी है, की अगर आपने अभी तक अपना श्रम पंजीयन नहीं बनवाया है तो जल्द से जल्द किसी चॉइस सेंटर में जाकर अपना श्रम पंजीयन प्रमाण पत्र बनवा लें, इसमें भी आपको तीन टाइप के श्रम पंजीयन में से किसी एक प्रकार का ही श्रम कार्ड बनना अगर आपको श्रम विभाग के ज्यादा योजनाओं का लाभ उठाना है तो आप छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल का हितग्राही परिचय पत्र ही बनवाएं। इस कार्ड के माध्यम से आप श्रम विभाग द्वारा आयोजित बहुत से योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं जो हमारे दूसरे आर्टिकल में आप देख सकते हैं।
पात्रता
- दीदी ई रिक्शा सहायता योजना में पात्रता की बात करें तो इन योजनाओं का लाभ ऐसी महिला उठा सकती हैं जिनके पास छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा प्रदान की गई हितग्राही परिचय पत्र मौजूद है।
- इस योजना का लाभ केवल महिलाएं ही उठा सकती हैं।
- हितग्राही छत्तीसगढ़ की मूल निवासी हो |
- हितग्राही के पास स्वयं का ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक है |
आवश्यक दस्तावेज
- हितग्राही का जीवित श्रम पंजीयन कार्ड |
- बैंक लोन से प्राप्त करने सम्बंधित दस्तावेज की मूल स्कैन प्रति |
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस |
- बैंक पासबुक
नोट :- आवेदन करते समय उपरोक्त दस्तावेजों का मूल प्रति ही स्कैन कर अपलोड करें |
Chhattisgarh Didi E Rickshaw Assistance Scheme
आवेदन करने की प्रक्रिया
हितग्राही महिलाएं अपने नजदीकी च्वाइस सेंटर में जाकर दीदी ई-रिक्शा सहायता योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |ध्यान देने योग्य बातें :- आवेदन फॉर्म को भरने के दौरान हितग्राही खुद भी एक बार अवश्य चेक करें |