Child Circumcision Contract Recruitment बाल संर्क्सन संविदा भर्ती छत्तीसगढ़ 2024

मिशन वात्सल्य के अंतर्गत राज्य Child Circumcision Contract Recruitment बाल संरक्षण समिति / राज्य दत्तक ग्रहण संसाधन अभिकरण एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के रिक्त संविदा पदों पर भर्ती

भारत शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्वीकृत मिशन वात्सल्य योजना के प्रावधानों एवं स्वीकृति अनुसार योजना के क्रियान्वयन हेतु जिला बाल संरक्षण इकाई के विभिन्न संविदा पदों पर भर्ती के लिए पात्र आवेदकों से दिनांक 28/11/2024 तक आवेदन आमंत्रित है। उक्त पदों पर भर्ती के लिये आवेदन संबंधित जिले के जिला कार्यकम अधिकारी/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी कार्यालय को प्रेषित करना होगा। पदों एवं आवेदन प्रक्रिया का विवरण निम्नानुसार है :-

Child Circumcision Contract Recruitment

Child Circumcision Contract Recruitment
Child Circumcision Contract Recruitment बाल संर्क्सन संविदा भर्ती छत्तीसगढ़ 2024

जिला बाल संरक्षण इकाई में रिक्त पदों का विवरण Child Circumcision Contract Recruitment :-

  • बलरामपुर जिला बाल संर्क्सन संविदा भर्ती छत्तीसगढ़ 02 पद।
  • बालोद जिला बाल संर्क्सन संविदा भर्ती छत्तीसगढ़ 08 पद।
  • बस्तर जिला बाल संर्क्सन संविदा भर्ती छत्तीसगढ़ 02 पद।
  • बेमेतरा जिला बाल संर्क्सन संविदा भर्ती छत्तीसगढ़ 04 पद।
  • बीजापुर जिला बाल संर्क्सन संविदा भर्ती छत्तीसगढ़ 01 पद।
  • बिलासपुर जिला बाल संर्क्सन संविदा भर्ती छत्तीसगढ़ 02 पद।
  • दंतेवाडा जिला बाल संर्क्सन संविदा भर्ती छत्तीसगढ़ 03 पद।
  • धमतरी जिला बाल संर्क्सन संविदा भर्ती छत्तीसगढ़ 01 पद।
  • जशपुर जिला बाल संर्क्सन संविदा भर्ती छत्तीसगढ़ 01 पद।
  • कांकेर जिला बाल संर्क्सन संविदा भर्ती छत्तीसगढ़ 07 पद।
  • कोंडागांव जिला बाल संर्क्सन संविदा भर्ती छत्तीसगढ़ 03 पद।
  • कोरबा जिला बाल संर्क्सन संविदा भर्ती छत्तीसगढ़ 04 पद।
  • कोरिया जिला बाल संर्क्सन संविदा भर्ती छत्तीसगढ़ 02 पद।
  • महासमुंद जिला बाल संर्क्सन संविदा भर्ती छत्तीसगढ़ 02 पद।
  • सुकमा जिला बाल संर्क्सन संविदा भर्ती छत्तीसगढ़ 06 पद।
  • रायगढ़ बाल संर्क्सन संविदा भर्ती छत्तीसगढ़ 01 पद।
  • सूरजपुर बाल संर्क्सन संविदा भर्ती छत्तीसगढ़ 03 पद।

टीप :-पदों की संख्या में परिवर्तन हो सकता है।

आयु सीमा Child Circumcision Contract Recruitment :-

  • सभी पदों हेतु अभ्यर्थी की आयु 01 जनवरी 2024 को 21 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक न हो। इन पदों हेतु इसके अतिरिक्त राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुरूप आयु की छूट की पात्रता होगी, किन्तु सभी छूटों को मिलाकर उनके लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी।
  • आयु के प्रमाणन के लिए जन्म प्रमाण-पत्र या 10वीं की अंक सूची मान्य होगा।

आवेदन तिथि Child Circumcision Contract Recruitment :-

प्ररम्भ 28/10/2024 से 28/11/2024

टोटल पोस्ट Child Circumcision Contract Recruitment :-

62 पोस्ट केवल छत्तीसगढ़ के लिए।

सैलरी Child Circumcision Contract Recruitment :-

10,592 – 44,023/- रुपये प्रति माह।

निवासी Child Circumcision Contract Recruitment :-

अभ्यर्थी को छत्तीसगढ़ का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है। जिसके लिए सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किया गया निवास प्रमाण-पत्र ही मान्य होगा।

पदों हेतु आरक्षण Child Circumcision Contract Recruitment :-

संविदा नियुक्त्ति के लिए छ.ग. लोक सेवा (अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण) अधिनियम, 1994 एवं उसके अधीन जारी नियम/निर्देश लागू होंगे। आरक्षित वर्ग हेतु सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण-पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा।

टीप :- पदों की संख्या मे परिवर्तन हो सकता है :-

कंडिका-07 एवं 08 के संबंध में चयन होने की स्थिति में चयनित अभ्यर्थी को रू. 50/- के स्टाम्प पेपर पर नोटरी द्वारा अभिप्रमाणित तत्संबंधी शपथ-पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

नियुक्ति प्राधिकारी Child Circumcision Contract Recruitment :-

जिला स्तरीय पदों के लिए जिला कलेक्टर (पदेन अध्यक्ष जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति) नियुक्तिकर्ता प्राधिकारी होंगे।

अंकीय प्रणाली Child Circumcision Contract Recruitment :-

निर्धारित मापदंडों के आधार पर प्राप्त आवेदनों के आधार पर अभ्यर्थियों का प्रावीण्य सूची अंकीय प्रणाली के आधार पर तैयार किया जायेगा। मूल्यांकन हेतु अंकों की गणना निम्नानुसार होगी :-

  • अनिवार्य न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में प्राप्तांक के प्रतिशत पर 70 प्रतिशत अंक दिये जायेंगे।
  • निर्धारित न्यूनतम अनुभव पर कोई अंक देय नहीं होगा किंतु निर्धारित न्यूनतम अनुभव अवधि के पश्चात् प्रत्येक 01 वर्ष के अनुभव पर 02 अंक दिये जायेंगे, जो अधिकतम 10 अंक तक होगा।
  • उपरोक्त में से प्राप्त अंकों के आधार पर प्रावीण्य सूची तैयार की जाएगीं।
  • व्यक्तिगत साक्षात्कार या कौशल परीक्षा हेतु 20 अंक निर्धारित रहेंगे। जिन पदों पर व्यक्तिगत साक्षात्कार एवं कौशल परीक्षा दोनो रखा जायेगा वहां कौशल परीक्षा के लिए 10 अंक तथा व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए 10 अंक होंगे।
  • अभ्यर्थियों के प्रावीण्य सूची मैं समान अंक होने की दशा में अधिक उम्र वाले अभ्यर्थी को चयन में वरीयता दी जावेगी। यदि उम्र भी समान हो तो न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी को चयन में वरीयता दी जायेगी।

टीप Child Circumcision Contract Recruitment :- अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट में जाकर देख सकते है।

महत्वपूर्ण लिंक

छत्तीसगढ़ अधिकारिक वेबसाइटक्लिक करें
महिला एवं बाल विकास ऑफिसियल वेबसाइट क्लिक करें
ऑफिसियल Notification & Form Pdfडाउनलोड करें
Join Telegram ChannelJoin Now
Join WhatsAap ChannelJoin now

Leave a Comment

Cgyojana