Chhattisgarh Naunihal Scholarship Scheme 2024
अगर आप भी एक स्टूडेंट हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत फायदेमंद होने वाली है तो हमारे आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें, हम आपको इस योजना की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे और साथ ही यह भी बताएँगे की किस प्रकार आप आवेदन कर पायेंगे,एवं कौन- कौन से दस्तावेज लगेंगे |
योजना का प्रावधान
अगर आप छत्तीसगढ़ के निवासी हैं और एक स्टूडेंट हैं या एक अभिभावक हैं तो यह सूचना आपके लिए आवश्यक होने वाली है | “मुख्य मंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना” राज्य सरकार द्वारा पारीत ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत श्रम पंजीयन धारी व्यक्ति के प्रथम दो बच्चों को उनके बेहतर शिक्षा के लिए राज्य सरकार द्वारा 1,000 से 10,000 रुपये तक की राशि छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान की जाती है |
छात्रवृत्ति आबंटन राशि विवरण
इस योजना के अंतर्गत एक विद्द्यार्थी को उसके सम्पूर्ण विद्द्यार्थी जीवन में वार्षिक छात्रवृत्ति के रूप में प्रोत्साहन राशि मिल सकता है अगर वह चाहे तो | आपके मष्तिस्क में यह प्रश्न आता होगा, की कौन से कक्षा में कितनी राशि मिलेगी ? यदि कोई विद्द्यार्थी 1 से 5 वीं कक्षा में पढ़ता हैं और उसकी माँ का श्रम पंजियन बना हुआ है तो छात्र होने पर 1,000 रूपये /छात्रा होने पर 1,500 रुपये मिलेंगे | कक्षा 6 वीं से 8 वीं वालों को 1,500 से 2,000, कक्षा 9 वीं से 12 वीं वालो को 2,000 से 3,000, वहीँ जो छात्र – छात्राएं कॉलेज में अध्ययन करते हैं उनके लिए अलग अलग स्तर के आधार पर 5,000 से 10,000 तक की छात्रवृत्ति राशि निर्धारित की गयी है |
लाभार्थी हेतु पात्रता
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए परीक्षा परिणाम के अंको की कोई बाध्यता नहीं होगी |
- अगर विद्द्यार्थी कॉलेज 01 वर्ष में है और किसी करण वास पढ़ाई बीच में छोड़ देता है तो उसे उस वर्ष की प्राप्त छात्रवृत्ति की राशि वापस करनी होगी |
- आवेदन की तिथि से पूर्व के एक वर्ष की अवधि में हितग्राही कम से कम 90 दिन निर्माण श्रमिक के रूप में कार्यरत हो |
आवेदन कैसे करें
- योजना के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिक द्वारा ऑनलाइन के माध्यम से स्वयं/ किसी भी च्वाइस सेंटर अथवा सम्बंधित क्षेत्राधिकारिता के श्रम कार्यालय के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है |
- आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की समयावधि – शैक्षणिक सत्र प्रारंभ दिनांक से 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत की जावेगी |
आवश्यक दस्तावेज
इस योजना का लाभ उठाने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज का होना अति आवश्यक है –
- हितग्राही के जीवित श्रम पंजीयन परिचय पत्र की मूल स्कैन प्रति |
- हितग्राही श्रमिक के पुत्र / पुत्रियों के आधार कार्ड का मूल स्कैन प्रति |
- प्राचार्य द्वारा जारी की गयी प्रमाण पत्र की मूल स्कैन प्रति |
Chhattisgarh Naunihal Scholarship Scheme 2024