सिविल जज परीक्षा 2023-24 Civil Judge Exam 2023-24

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा 2023 में सिविल जज के 49 पोस्ट के लिए विज्ञापन जारी किया गया। सिविल जज परीक्षा 2023- 24 (Civil Judge Exam 2023-24) के मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है | जिसमे 49 पदों के लिए लगभग 25000 उम्मीदवारों ने फॉर्म अप्लाई किया था ।

इस पोस्ट के लिए 1 जून 2023 को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा फार्म डालने का विज्ञापन चलाया गया। सिविल जज परीक्षा 2023 के लिए अभ्यर्थियों में पहले से ही एक्साइटमेंट बनी हुई थी। अभ्यर्थी इस परीक्षा को लेकर पूरे जोश के साथ तैयारी में जुट गये आखिरकार एग्जाम का समय आया पुरे लगन से इस एग्जाम को दिया।

सिविल जज परीक्षा 2023- 24 के प्रारंभिक परीक्षा का विवरण  

Details of preliminary examination of Civil Judge Exam 2023-24

जैसा कि हमने ऊपर आपको बताया की 1 जून 2023 को सिविल जज परीक्षा 2023 – 24(Civil Judge Exam 2023-24) के प्रारंभिक एग्जाम के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात् 3 सितंबर 2023 को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर दुर्ग एवं रायपुर में इसका एग्जाम कंडक्ट कराया गया |

इसमें लगभग 542 ऐसे अभ्यर्थी थे जिन्होंने प्रारंभिक परीक्षा को क्वालीफाई किया अब वह मुख्य परीक्षा (mains exam) में बैठने वाले थे | वे कड़ी मेहनत से मुख्य परीक्षा (mains exam) की तैयारी कर रहे थे ।

सिविल जज परीक्षा 2023-24 मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म को लेकर दिक्कतें

Problems regarding application form for Civil Judge Exam 2023-24 Main Exam

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल जज परीक्षा 2023–24(Civil Judge Exam 2023-24)  के प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम  जारी करने के बाद मुख्य परीक्षा (mains exam) के लिए 13 जून 2024  के दोपहर 12:00 बजे से आवेदन करना प्रारंभ किया गया तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जून 2024 के रात्रि 11:59 तक था । फिर भी कुछ ऐसे अभ्यार्थी थे जिन्होंने अंतिम तिथि तक अपना आवेदन जमा नहीं किया था, जिसको लेकर अभ्यर्थियों द्वारा छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग से प्रार्थना किया गया जिसके परिणाम स्वरूप जज परीक्षा 2023 – 24  के पोर्टल को फिर से खोला गया और फॉर्म भरने की तिथि को 2 जुलाई 2024 से 3 जुलाई 2024 तक बढ़ाया गया ।

CG Latest jobs

जिला पंचायत सूरजपुर तकनीकी भर्ती 2024

अंबिकापुर जिला सरगुजा संविदा भर्ती हेतु विज्ञापन 2024

सिविल जज परीक्षा 2023 – 24, मुख्य परीक्षा तथा परीक्षा परिणाम

Civil Judge Exam 2023 – 24, Main Exam and Exam Result

आखिर मेंस परीक्षा की तिथि परीक्षार्थियों के सामने थी। मेंस परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 542 थी जिन्होंने 25 जुलाई 2024 को अपना मुख्य परीक्षा (mains exam) दिया जिसमें से केवल तीन प्रतिशत ही ऐसे अभ्यर्थी थे, जो परीक्षा के अंतिम चरण तक पहुंच सकते थे आखिर कार अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हुआ

और 8 अक्टूबर 2024 को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल जज परीक्षा 2023-24(Civil Judge Exam 2023-24)  के रिजल्ट का ऐलान किया गया जिसमें 151 अभ्यर्थियों ने अपने प्रतिभा से इंटरव्यू सेशन के लिए जगह बनाई । सिविल जज परीक्षा 2023 – 24  के परिणाम के pdf  का लिंक आपको नीचे मिल जाएगा वहां से आप pdf  डाउनलोड कर सकते हैं, तथा इन उम्मीदवारों का नाम भी देख सकते हैं ।

सिविल जज परीक्षा 2023 – 24 के इंटरव्यू सेशन के लिए चुने गए अभ्यर्थियों के मन की बात

Thoughts of the candidates selected for the interview session of Civil Judge Examination 2023 – 24

इस परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी जिन्होंने मुख्य परीक्षा (mains exam)को पार कर लिया उनके लिए एक आखिरी पड़ाव के रूप में इंटरव्यू सेशन को फेस करना था क्योंकि 151 में से केवल 49 उम्मीदवारों को ही उनका लक्ष्य मिल सकता है कुछ अभ्यर्थियों का मानना है कि उन्होंने पूरी लगन और शिद्दत से सिविल जज परीक्षा 2023 की तैयारी की और वह अपने मेहनत के बदौलत यहां तक पहुंचे |

वह इसका आखिरी पढ़ाओ भी पार करेंगे और अपने लक्ष्य तक पहुंचेंगे । सिविल जज परीक्षा 2023-24(Civil Judge Exam 2023-24) के सारे उम्मीदवार जिन्होंने अपनी लगन और परिश्रम से मुख्य परीक्षा (mains exam) को क्वालीफाई करके इंटरव्यू सेशन तक पहुंचे हैं हमारी टीम की ओर से उनको ढेर सारी शुभकामनाएं |

Official Site Mains Result pdfwww.psc.cg.in
Whatsapp Groupjoin now
Telegram Groupjoin now

Leave a Comment

Cgyojana