कहते हैं ना की एक झूठ को अगर 100 बार दोहराया जाए तो वह भी सच लगने लगता है ठीक इसी प्रकार एक योजना के बारे में वर्तमान में एक झूठी बात चल रही है चलिए इसमें कितनी सच्चाई है वह हम आपको बताने का प्रयास करते हैं । हाल ही में फ्री लैपटॉप योजना (free laptop scheme) की चर्चा जगह-जगह सुनने को मिल रही है वही एक ओर लोग इस बात पर भरोसा कर बैठे हैं तो दूसरी ओर ऐसे लोग हैं जो इस बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर कार इसकी सच्चाई क्या है ? क्या वास्तव में लोगों को भारत सरकार के द्वारा फ्री में लैपटॉप मुहैया कराया जा रहा है । इसके पीछे कई तर्क दिए जा रहे हैं । कुछ लोग अभी भी इस बात को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं । तो कुछ चुनिंदा लोग ऐसे भी हैं जो इस बात की पुष्टि करने की कोशिश कर रहे हैं और कोई ठोस प्रमाण खोज रहे हैं आखिर इसके पीछे का मामला क्या है ? अगर यह अफवा फैला है तो इसके पीछे का कारण क्या है क्या पहले भी ऐसा हो चुका है कि लोगों को किसी सरकार के द्वारा किसी योजना के माध्यम से लैपटॉप वितरण कराया गया है । इन सारे सवालों के जवाब आपको आगे पढ़ने को मिलेगा ।
फ्री लैपटॉप योजना 2024 की शुरुआत कैसे हुई
How the Free Laptop Scheme 2024 started
किसी भी झूठी खबर को फैलाने के पीछे कोई ठोस वजह तो नहीं होती लेकिन कुछ ना कुछ कारण जरूर होता है चाहे वह सुनी सुनाई बात क्यों न हो । फ्री लैपटॉप योजना (free laptop scheme) बारे में हमारी टीम ने बहुत छानबीन और कुछ डाटा को कलेक्ट किया तो हमने पाया कि कुछ गिने चुने ऐसे राज्य हैं जहां वास्तव में विद्यार्थियों को राज्य शासन द्वारा लैपटॉप प्रदान किया गया है । लेकिन यह कोई योजना के तहत नहीं हुआ केंद्र सरकार ने ऐसी किसी प्रकार की भी योजना का ऐलान नहीं किया है । अगर राज्यों की बात करें तो 2017-18 की विधानसभा चुनाव से पहले कुछ राज्यों में विपक्ष पार्टी अपना सीट बचाने के लिए स्टूडेंट को फ्री में लैपटॉप प्रदान कर रही थी । उन राज्य में हमारा छत्तीसगढ़ भी शामिल था । जहां पर विद्यार्थियों को मोबाइल टैबलेट तथा कई जगहों पर लैपटॉप भी दिया गया । फ्री में लैपटॉप वितरण का मामला उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिला ।
फ्री लैपटॉप योजना 2024 खबर का तेजी से फैलने का कारण
Reason for rapid spread of news of Free Laptop Scheme 2024
आखिर क्या कारण होता है की झूठी खबर बहुत जल्दी लोगों तक पहुंच जाती है वही कोई सच्ची खबर हो जिसके तहत लोगों को कई फायदे मिल रहे हो वह दबी की दबी रह जाती है जैसे श्रम विभाग के कुछ योजना है जिससे आज भी लोग अनजान है । इन योजनाओं के उदाहरण, जैसे स्टूडेंट्स के लिए
“नोनी बाबू मेधावी छात्रवृत्ति योजना”
और ऐसी कई योजनाएं हैं जिनके बारे में लोगों को अभी भी पता नहीं है जबकि यह योजनाएं काफी पुरानी है और अभी भी चल ही रही हैं । इन योजनाओं के बारे में हमने अपने इसी वेबसाइट www.cgyojana.co.in के दूसरे आर्टिकल्स में डिटेल में समझाया है आप अपनी जानकारी के लिए जाकर उन्हें पढ़ सकते हैं ।
फ्री लैपटॉप योजना 2024 खबर के फैलने का सबसे बड़ा कारण बना सोशल मीडिया
Social media became the biggest reason for the spread of Free Laptop Scheme 2024 news.
अगर आप एक जागरूक नागरिक है तो आपको पता ही होगा की आजकल सोशल मीडिया में कितना दिखावा चल रहा है | सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसने लोगों के वास्तविक रूप को छुपाने का काम किया है । और उनकी झूठी परछाई को सामने लाने का काम किया है । आपने अक्सर पाया होगा की किसी भी व्यक्ति के फेसबुक या इंस्टाग्राम, ट्विटर इत्यादि सोशल मीडिया अकाउंट में उनके रोते हुए की तस्वीर कभी नहीं होती है । जबकि आपको पता है कि कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में हमेशा कभी खुश नहीं रहता सुख और दुख जीवन का हिस्सा है । ठीक इसी प्रकार इस फ्री लैपटॉप योजना(free laptop scheme) जैसी झूठी खबर को लेकर लोगों में अफवाह फैलाई गई और लोग इस बात पर बिना रिसर्च किये सच मानकर एक दूसरे को send करते गए ।
फ्री लैपटॉप योजना 2024 के फैलने के पीछे जागरूकता में कमी
Lack of awareness behind the spread of Free Laptop Scheme 2024
आधुनिक युग में व्यक्ति के पास इतने साधन है कि वह किसी भी चीज को लेकर मेहनत नहीं करना चाहता, ठीक इसी प्रकार यह बात है, की किसी ने किसी एक व्यक्ति को यह सूचना सेंड कर दी तो दूसरे ने उस पर बिना रिसर्च किये कि यह बात झूठ है या सच किसी और तीसरे व्यक्ति को सेंड कर दी और ऐसे करते-करते यह झूठी खबर इतनी ज्यादा फैल गई की AICTE (All India Council For Technical education ) को एक नोटिस जारी करना पड़ा जिस पर फ्री लैपटॉप योजना (free laptop scheme) को लेकर सच्चाई लोगों के सामने रखी गई है। यह झूठी योजना की सच्चाई को बताने के लिए नीचे आपको पीएफ का लिंक मिल जाएगा वहां से आप कंफर्म हो जाएंगे की यह योजना एक झूठी खबर है जो लोगों को गुमराह कर रही है ।
फ्री लैपटॉप योजना 2024 के फैलने का एक और बड़ा कारण लोगों में जिज्ञासा की कमी
Another major reason for the spread of Free Laptop Scheme 2024 is lack of curiosity among people.
आजकल लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से केवल वही चीज दिखाई जा रही है जो उनके पसंद का हो जिसके कारण लोगों को किसी भी नई चीज को जानने या समझने की जिज्ञासा नहीं होती । यही कारण है कि लोग शिक्षित होने के बावजूद भी झूठे खबरों में बहुत जल्दी विश्वास कर लेते हैं । और यह एक जागरूक नागरिक का बहुत बड़ा घातक रूप बन सकता है । इसीलिए किसी भी योजना या ऐसी खबर जिसके माध्यम से लोगों को किसी प्रकार का लाभ मिल रहा हो, ऐसे खबरों पर पहले ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डिटेल पता करें तभी अपने कांटेक्ट लिस्ट के किसी भी व्यक्ति को शेयर करें ।
।।सतर्क रहें।।
।।अपने आपको अपडेट करते रहें।।
।।ऑनलाइन फ्रॉड से बचें।।
महात्वपूर्ण लिंक