अंबिकापुर जिला सरगुजा संविदा भर्ती हेतु विज्ञापन 2024

संविदा भर्ती हेतु विज्ञापन

Advertisement for Ambikapur District Surguja Contract Recruitment 2024

वर्ष 2024 हेतु राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत संविदा पदों पर भर्ती जारी

छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति के पत्र रायपुर दिनांक 20.05.2023 के तहत जिला एड्स नियंत्रण समिति अंबिकापुर जिला सरगुजा अंतर्गत संचालित आई.सी.टी.सी. में मानव संसाधन की संविदा भर्ती किये जाने के सम्बन्ध में अनुमति प्रदान की गयी है |

संविदा नियुक्ति की प्रक्रिया निम्नानुसार तिथि व समय में किया जाना है |

योग्य/पात्र उम्मीदवारों को निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र के साथ स्पष्ट एवं त्रुटीरहित आवेदन पत्र स्वयं उपस्थित होकर कार्यालय में कार्यालयीन समय सुबह 10:00 बजे से 02:00 बजे तक आमंत्रित किया जा रहा है |

निर्धारित तिथि एवं समय तक आवेदन प्राप्त न होने पर विभाग जिम्मेदार नहीं होगा |

संविदा भर्ती हेतु योग्यता

काउंसलर के एक पोस्ट के लिए योग्यता

उम्मीदवार का निम्न में से किसी सब्जेक्ट में स्नातक या डिप्लोमा फोल्डर होना जरूरी- साइकोलॉजी/सोशल वर्क/ह्यूमन डेवलपमेंट/ एंथ्रोपोलॉजी या नर्सिंग(BSC) में तथा इसके अलावा किसी ऐसे हेल्थ सेक्टर में जहां एचआईवी/ एड्स का उपचार होता हो 1 वर्ष का वर्क एक्सपीरियंस जरूरी है । कंप्यूटर में काम करने का नॉलेज होना भी जरूरी।

लैब टेक्नीशियन के लिए योग्यता


मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी में स्नातक तथा 1 वर्ष का वर्क एक्सपीरियंस होना ज़रूरी है अगर विद्यार्थी मेडिकल क्षेत्र के किसी डिप्लोमा सेक्टर जैसे लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी (DLMT)से डिप्लोमा किया है तो 2 वर्ष का एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है और साथ ही कंप्यूटर नॉलेज भी होना आवश्यक है ।

नोट – अभ्यर्थी जिले के शासकीय वेबसाइट www.surguja.gov.in  में जाकर संविदा भर्ती हेतु विज्ञापन नॉटीफिकेसन देख सकते हैं |

अंबिकापुर जिला सरगुजा संविदा भर्ती हेतु विज्ञापन 2024

आवेदन पत्र के संबंध में

1. सभी पद पुर्णतः सविदा आधारित है, जो की  राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत संविदा मानव संसाधन निति के अधीन है |

2. आवेदक आवेदन प्रस्तुत करते समय लिफाफे के ऊपर पदनाम, कार्यकम का नाम एवं वर्ग (अनारक्षित/अन्य पिछडा वर्ग/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति) का नाम अनिवार्य रूप से उल्लेख करें। इच्छुक आवेदक निर्धािरित प्रारूप में आवेदन सम्पूर्ण आवश्यक दस्तावेजों को स्वप्रमाणित कर

3. कार्यालय जिला क्षय उन्मूलन केन्द्र अम्बिकापुर जिला सरगुजा जिला अस्पताल परिसर में निर्धारित तिथि/समय तक स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत करें।

4. विज्ञापन जारी करने के उपरांत निर्धारित तिथि एवं समय तक आवेदन प्राप्त ना होने पर विभाग जिम्मेदार नहीं होगा।

5. अभ्यर्थी आवेदन पत्र एवं समस्त आवश्यक दस्तावेजों को एक साथ टैग लगा कर (धागे में बांध कर) लिफाफे में सीलबंद कर प्रस्तुत करेंगे।

6. विज्ञापन की तिथि से पूर्व समस्त शैक्षणिक एवं अन्य अर्हलाएं पूर्ण होना अनिवार्य है. अन्यथा आवेदन पत्र तत्काल अस्वीकृत किया जावेगा। इस संबंध में कोई पन्त्र व्यवहार मान्य नहीं होगा। किसी भी परिस्थिति में बाद की तिथि में प्रमाण पत्र स्वीकार नहीं किया जावेगा। अतः अर्हता को सिद्ध करने वाले समस्त प्रमाण पत्र आवेदन के साथ संलग्न करना सुनिश्चित करें, अन्यथा आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा।

7. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र केवल छ.ग. शासन / यू.जी.सी./ए.आई.सी.टी.ई. से मान्यता प्राप्त संस्था के ही मान्य होंगे।

8. यह नियुक्ति संविदा आधार पर एक वित्तीय वर्ष के लिये होगी जो पूर्णतः अस्थायी होगी। नियुक्त कर्मचारी का प्रतिवर्ष कार्यमूल्यांकन किया जायेगा। वार्षिक कार्यमूल्यांकन संतोषजनक पाये जाने की स्थिति में ही संविदा सेवा अवधि में वृद्धि की जायेगी।

9. आवेदन पत्र पूर्णतः निःशुल्क है आवेदक को आवेदन करने हेतु किसी प्रकार का कोई शुल्क नही देय होगा।

संविदा भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया

  1. आयु सीमा आयु सीमा नाको के पत्र क्र0/A1101169/2007-NACO/dated 27 july 2012 के अनुसार अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयुसीमा 62 वर्ष होगी। विशेष परिस्थिति में उपरोक्तानुसार पत्रानुसार आयु सीमा को 65 वर्ष मान्य किया जायेगा।
  2. प्राप्त आवेदन एवं दस्तावेजों के आधार पर ही स्कूटनी कर अभ्यर्थियों की पात्र/अपात्र सूची तैयार कर दावा आपत्ति हेतु कार्यालय के नोटिस बोर्ड में चस्पा की जावेगी। दावा आपत्ति निराकरण उपरात मेरिट सूची तैयार की जायेगी।
  3. अंतिम चयन सूची निम्नांकित आधार पर बनाई जावेगी 100 अंक
  4. शैक्षणिक योग्यता 80% वेटेज
  5. अनुभव 15 अक (प्रतिवर्ष 3 अंक) Weightage

किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था या विश्वविद्यालय से कम्प्युटर में डिग्री या डिप्लोमा 5%

अनुभव के संबंध में स्पष्टीकरण

  1. कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं मे नियुक्त एवं 06 माह तक लगातार सेवा देने वाले अस्थाई स्वास्थ्य कर्मियों को 10 बोनस अंक दिया जाना है। एवं सामान्य स्थिति में नियुक्त संविदा (अनियमित) कर्मचारी है उन्हे अधिकतम 15 अंक तक दिया जाना है। इस प्रकार एक ही कर्मचारी का दोनो अनुभव के अंक नहीं दिया जायेगा। किसी भी अभ्यर्थी को अधिकतम 15 अंक दिया जायेगा।
  2. अनुभव प्रमाणपत्र (आवेदित पद से संबंधित हो) केवल शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं शासकीय वित्तीय सहायता प्राप्त संस्थाओं का ही मान्य होगें। पद से संबंधित अनुभव होने पर ही अभ्यर्थियों को नियमानुसार अनुभव अंक प्रदान किये जायेंगें।
  3. अनुभव का अंक प्राप्त करने हेतु अभ्यर्थी को अनुभव सह अनापत्ति प्रमाण एवं आदेश की प्रति तथा मांगे जाने पर वेतन स्लिप अथवा बैंक खाते का स्टेटमेंट जिसमें वेतन प्राप्त हुआ को अनिवार्य रुप से प्रस्तुत करना होगा।
  4. अभ्यर्थी के द्वारा किसी भी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं शासकीय वित्तीय सहायता प्राप्त संस्थाओं में निःशुल्क रुप से अपनी सेवायें प्रदाय किया है तो उस अभ्यर्थी को अनुभव के सबंध में कोई अंक प्रदाय नहीं किया जायेगा।
  5. अभ्यर्थी को अनुभव 12 माह पूर्ण करने पर ही अनुभव का अंक प्रदाय किया जायेगा। उदाहरण स्वरुप यदि किसी अभ्यर्थी के द्वारा किसी भी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं शासकीय वित्तीय सहायता प्राप्त संस्थाओं में 364 दिवस अपनी सेवायें दिया है तो उस अभ्यर्थी को अनुभव का अक प्रदाय नही किया जायेगा ।

अंबिकापुर जिला सरगुजा संविदा भर्ती हेतु विज्ञापन 2024

आवेदन भरने का प्रारंभ तिथि1.10.2024
आवेदन प्रस्तुत हेतु लास्ट date17.10.2024
पात्र – अपात्र का प्रकाशन17.10.2024
दावा आपत्ति निराकरण18.10.2024
मेरिट सूचि प्रकाशन18.10.2024
ऑफिसियल Notificationwww.surguja.gov.in

अंबिकापुर जिला सरगुजा संविदा भर्ती हेतु विज्ञापन 2024

NOTE – अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल Notification के द्वारा देख सकते हैं |

महत्वपूर्ण लिंक

ऑफिसियल Notification/फॉर्म लिंकडाउनलोड करें
आवेदन करने की लास्ट date 17.10.2024
Whatsaap चैनल ज्वाइन करें
Telegram चैनलज्वाइन करें

Leave a Comment

Cgyojana